अन्तू पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में बाल अपचारी को लिया अभिरक्षा में

प्रतापगढ़। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अन्तू पुलिस ने एक दुष्कर्म मामले में वांछित बाल अपचारी को अभिरक्षा में ले लिया। यह कार्रवाई पुलिस को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल और सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत राज के पर्यवेक्षण में, थाना अन्तू प्रभारी निरीक्षक आनन्द पाल सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रविन्द्र कुमार यादव, कन्हैया विश्वकर्मा (सादे वस्त्र) और का0 शिवम राजपूत (सादे वस्त्र) ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग तथा विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू की।

चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक वांछित बाल अपचारी चन्द्रिकन तिराहा से गडवारा जाने वाले मार्ग के पास मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर बाल अपचारी को अभिरक्षा में ले लिया।

बताया जा रहा है कि यह बाल अपचारी दुष्कर्म के एक संगीन मामले में वांछित था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत भेज दिया है।

अन्तू पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में संदेश गया है कि किसी भी प्रकार का आपराधिक कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे आरोपी वयस्क हो या नाबालिग। पुलिस ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारियों और जवानों की सतर्कता और त्वरित एक्शन की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसे अभियुक्तों की गिरफ्तारी से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया तेज होती है और समाज में कानून-व्यवस्था पर विश्वास कायम रहता है।

Facebook Comments