प्रतापगढ़। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। नीलगाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुई मोटरसाइकिल एक अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें 18 वर्षीय युवक शुभम कनौजिया की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
नीलगाय अचानक सड़क पर आई, नियंत्रण खो बैठी बाइक
जानकारी के अनुसार मृतक शुभम कनौजिया पुत्र स्वर्गीय मेवा लाल अपनी मां राजपति और बहन सोनी के साथ मोटरसाइकिल से जामा पट्टी ढकवा की ओर जा रहा था। तीनों प्रतापगढ़ के दुल्हपुर थाना क्षेत्र के छीतपाल गांव के रहने वाले हैं।
जब वे तेलियानी नहर से करीब 500 मीटर आगे पहुंचे, तभी अचानक सड़क पर एक नीलगाय आ गई। शुभम ने नीलगाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने दिखाई मानवता, घायलों को दौड़ाया अस्पताल
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद करते हुए सभी घायलों को सड़क किनारे से उठाया और सीएचसी अमरगढ़ पहुंचाया। अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने शुभम की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।
मां राजपति और बहन सोनी को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर एंबुलेंस से जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, पुलिस जुटी जांच में
सूचना पर आसपुर देवसरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शुभम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन की पहचान की जा सके। पुलिस टीम अलग-अलग स्थानों पर जानकारी जुटा रही है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।
गांव में शोक, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
शुभम की मौत की खबर जैसे ही छीतपाल गांव पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया। शुभम घर का सहारा था और अपने परिवार की देखभाल करता था। कम उम्र में उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
गांव वालों ने बताया कि शुभम शांत और मिलनसार स्वभाव का था। उसकी मां और बहन के घायल होने से परिवार और भी सदमे में है।
अज्ञात वाहन की तलाश तेज, पुलिस का दावा—जल्द होगा खुलासा
हादसे में शामिल वाहन अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि टीम लगातार सुराग जुटा रही है। विभिन्न चौराहों और मार्गों पर लगे कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन और चालक की पहचान कर ली जाएगी और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वन्यजीवों से जुड़े खतरों की ओर ध्यान दिलाता है। शुभम की असमय मौत से परिवार और गांव में गहरा शोक है, जबकि घायल मां और बहन के स्वस्थ होने की सभी कामना कर रहे हैं।








