‘ऑपरेशन प्रहार’ में प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अपने विशेष अभियान ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की संयुक्त टीमों ने जनपद के चार अलग-अलग थानों में दबिश देकर कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने 5 किलोग्राम से अधिक अवैध गांजा और 1,44,153 रुपए नकद भी बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि जनपद के कई इलाकों में संगठित तरीके से नशे का कारोबार फैलाया जा रहा है। इन गोपनीय सूचनाओं की पुष्टि होने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देशन में चार थानों – कोतवाली नगर, दिलीपपुर, फतनपुर और कंधई थाना क्षेत्रों में विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने एक ही समय पर कई स्थानों पर दबिश देकर अवैध व्यापारियों के नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से संयुक्त अभियान चलाया।
अभियान के दौरान
कंधई पुलिस ने 2
फतनपुर पुलिस ने 1
दिलीपपुर पुलिस ने 2
नगर कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इस प्रकार कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई, जिनसे पूछताछ भी जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों में कई नाम ऐसे हैं जिनका आपराधिक इतिहास पहले से दर्ज है। कंधई थाना क्षेत्र से पकड़ा गया 65 वर्षीय रामसेवक के खिलाफ 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह फतनपुर क्षेत्र का राकेश सिंह भी कई मामलों में वांछित रहा है। नगर कोतवाली की टीम ने दिलशाद उर्फ बबलू को पकड़ा, जिसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में बडे लाल रावत, रविशंकर, अरविन्द गौतम, अरुण कुमार शुक्ला और विश्वनाथ पाण्डेय शामिल हैं।
एसपी दीपक भूकर ने कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस का लक्ष्य जनपद में फैल रहे नशे के नेटवर्क को पूरी तरह जड़ से खत्म करना है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन से तस्करों के नेटवर्क पर बड़ी चोट पहुंची है और आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।
‘ऑपरेशन प्रहार’ की यह कार्रवाई प्रतापगढ़ में मादक पदार्थों के प्रसार को रोकने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।








