पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले से प्रेमी संग फरार हुई युवती, लाखों के आभूषण और नकदी लेकर गई… पुलिस ने ढूंढ निकाला
प्रतापगढ़। पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक विवाहित युवती मेले में झूला संचालक से प्रेम संबंध बनने के बाद लाखों के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती और उसके प्रेमी को ढूंढ निकाला। फिलहाल दोनों थाने में मौजूद हैं और घटना को लेकर परिवार में हड़कंप मचा है।
ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी : घटना पट्टी कोतवाली क्षेत्र की है, जहां 15 वर्ष पूर्व अच्छे लाल से विवाह हुए युवती संजू (काल्पनिक नाम) की शादीशुदा जिंदगी सामान्य चल रही थी। उसके पति रोजी-रोटी के लिए लुधियाना में रहते हैं। कुछ दिनों पूर्व संजू दशहरे मेले में घूमने पहुंची थी। झूला झूलते समय उसकी नजर झूला संचालक पर पड़ी और यहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। यह बातचीत धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई और दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए।
29 नवंबर की शाम घर से निकली और लौटकर नहीं आई
29 नवंबर की शाम करीब 5 बजे संजू बिना किसी को बताए घर से निकल गई। परिजनों को लगा कि वह आसपास ही कहीं गई होगी, लेकिन देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो सभी चिंता में पड़ गए। परिवार के लोगों ने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और जानकारों में उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
लाखों के आभूषण और ₹50,000 नकद लेकर गई
परिजनों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवती घर से निकलते समय भारी मात्रा में आभूषण और नकदी भी साथ ले गई है। इनमें एक सोने का मांगटीका, दो मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठियां, दो कान के झुमके, चांदी की एक जोड़ी पायल, एक चांदी की हाफ पेटी, एक हाथ की मेहंदी तथा 50,000 रुपए नकद शामिल थे। इस जानकारी के बाद परिवार की चिंता और बढ़ गई।
30 नवंबर को दर्ज हुई गुमशुदगी, पुलिस ने शुरू की खोज
जब युवती का कोई पता नहीं चला तो 30 नवंबर की सुबह परिजनों ने पट्टी कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी। मोबाइल लोकेशन, मेले में मौजूद लोगों से पूछताछ और स्थानीय जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने प्रेमी झूला संचालक और युवती की तलाश तेज कर दी।
पुलिस ने बरामद किए दोनों, थाने में युवती का बड़ा बयान
कुछ ही देर की सर्चिंग में पट्टी पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला और थाने लेकर आई। जहां पूछताछ के दौरान युवती ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, बल्कि अपने प्रेमी झूला संचालक के साथ ही जीवन बिताना चाहती है।
पट्टी कोतवाल अभिषेक सिरोही ने बताया कि युवती बालिग है और उसने अपनी इच्छा पुलिस के सामने स्पष्ट रूप से व्यक्त कर दी है। ऐसे में कानून उसकी इच्छा का सम्मान करता है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।
परिवार में हड़कंप, गांव में चर्चा तेज
घटना सामने आने के बाद से परिवार के लोग सदमे में हैं। गांव और क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। दशहरे मेले के दौरान बने इस प्रेम संबंध और युवती का लाखों के आभूषण व नकदी लेकर फरार होना पूरे इलाके में सुर्खियों में छाया हुआ है।








