सूबे की गवर्नर आनन्दी बेन पटेल की बहराइच आमद को लेकर जिला इंतेजामिया पूरी तरह अलर्ट हो गया है और इसके लिये सभी तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं,गवर्नर साहिबा का 12 मार्च को श्रावस्ती आने का प्रोग्राम है जहां वह श्रावस्ती की बौद्ध धर्म की मुखतलिफ़ जगहों का अवलोकन करेंगी और कुछ प्राइमरी स्कूलों में जायेंगी और वहां बच्चों से मुलाकात कर उनके तालीमी मयार का बारीकी से जायज़ा लेंगी।गवर्नर साहिबा का प्रोग्राम 12 मार्च को सुबह श्रावस्ती के हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर के जरिये लैंड करना है और वह जिले में करीब 2.30 घण्टे तक क़याम करेंगी और ऐसा माना जा रहा है कि वह उसके बाद बहराइच का भी दौरा कर सकती हैं जिसे ध्यान में रखते हुये बहराइच का जिला प्रशासन अलर्ट है और इसी के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने बहराइच के मेडिकल कालेज के मुआयना कर वहां की तैयारियों का जायज़ा लिया ताकि गवर्नर साहिबा की अचानक आमद और जरूरत पड़ने पर वहां सब कुछ ठीक ठाक दिखाई दे।

Facebook Comments