फ़ेसबुक के मैसेंजर में फ़ोटो सेंड करना पड़ सकता है आप को भारी
व्हाट्सएप्प पर एक फोटो बड़ी जोरो पर वायरल हो रही है । जिससे भेजने पर आप का फ़ेसबुक 72 घंटो के लिए ब्लॉक हो सकता है ।
व्हाटसअप पर भी एक एप्प हो रहा वायरल इंस्टाल करने पर हो जाएगा मोबाइल हैंग
लोगो अपने जानने वालों की ले रहे चुटकी व्हाट्सअप पर फ़ोटो भेज बोल रहे की ये फोटो जल्दी से आप मेरे फ़ेसबुक के मैसेंजर में भेजे नही भेजने पर तरह तरह की परेशानी व लालच भी दे रहे है जैसे ही आप सामने वाले के फेसबुक मैसेंजर में भेजेगे आप का फ़ेसबुक लाइक कमेन्ट शेयर 72 घंटे के लिए रोक दिया जाएगा वही आप 72 घण्टे कोई दूसरी पोस्ट भी नही कर पाएंगे
आखिर इस तस्वीर में ऐसा क्या है जो फ़ोटो भेजने पर आप का फ़ेसबुक ब्लॉक हो जाता है जहां लॉकडऊन में लोगो का मनिरंज व दोस्तो से जुड़े रहने का एक अच्छा साधन था फ़ेसबुक ऐसा हो जाने पर आप 72 घण्टे पूरे तीन दिन तक तन्हाई में रहेंगे
ऐसी फ़ोटो दूसरे के पास भेजने से बचें और दूसरों को भी बचाये
ऐसे ही बहुत से फेसबुक यूजर्स के फेसबुक एकाउंट हो चुका है हैंग
1- मो परवेज खान ने बताया कि उनके एक दोस्त ने फ़ोटो भेजी और बोले कि इसको जल्दी से मेरे मैसेंजर पर भेजो भेजने पर मेरा फ़ेसबुक हो गया ब्लॉक
1- अमीर सुहेल ने बताया कि मेरे पास भी मेरे एक जानने वाले ने फ़ोटो भेजी जिसे मैं मैसेंजर में भेज दिया भेजते ही हो गया ब्लॉक
नफीस खान ने बताया मेरे एक जानने वाले ने भेजा लेकिन मुझे शक था कि ये फोटो उसके पास भेजने से मेरी बिना कपड़े की फ़ोटो दिखे गई इस किये मैं चेक करने के लिएअपने दूसरे एकाउंट पर भेजा जिससे बाद भी हो गया ब्लॉक
इसी तरह लोग बिना जानकारी के हो रहे शिकार आप सब से गुजारिश है कि इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये जिससे और कोई भी इसका शिकार न हो
एमडी शादाब ने बताया कि मेरा पास भी आया था मैं भी भेजा जिससे ब्लॉक हो गया