बांग्लादेश ने भारत के साथ रद्द किया 180 करोड़ सौदाnचीन की गोद में जा बैठे यूनुस
भारत और बांग्लादेश के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल हुई एक महत्वपूर्ण डील को बांग्लादेश सरकार ने रद्द कर दिया है। इस डील में भारी व आधुनिक टग बोट का निर्माण होना था यह डील कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के साथ हो चुका था जिसमें निर्माण कार्य के देना था डील हो चुकी थी भारत बांग्लादेश में 21 मिलियन डॉलर (लगभग 180 करोड़ रुपये) की हुई थी, जिसमें बांग्लादेश के लिए 800 टन की एक आधुनिक महासागरीय टग बोट का निर्माण होना था। लेकिन अचानक से बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ हुए समझौते हो रद्द कर दिया जिसमें 180 करोड़ का सौदा हुआ था युनुस अब चीन की गोद में जा बैठे जिसके बाद भारत से हुए सौदे को रद्द करते दिए
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कि देश छोड़ने के बाद वहां के हालात कुछ बदल गए हैं इसके बाद एक के बाद एक कम युनुस उठा रहे। शेख हसीना के समय में भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के रिश्ते बहुत अच्छे माने जाते थे एक दूसरे की साथ अच्छा व्यवहार था लेकिन जैसे ही शेख हसीना की सट्टा गई और वह देश छोड़कर फरार हो गई तब से वहां के हालात बदल गए हैं
जबकि भारत बांग्लादेश का हमेशा मदद ही किया है। भारत 500 मिलियन डॉलर का सौदा 2023 में प्रभावी बनाया था