ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमले के बाद तेहरान भड़का हुआ है. ईरान ने इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते करते हुए 10 से ज्यादा शहरों पर मिसाइलें दागी हैं. इन शहरों में राजधानी तेल अवीव और हाइफा जैसे शहर भी हैं.

ईरान और इज़रायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने इज़रायल के मशहूर वाइजमैन इंस्टीट्यूट को मिसाइल हमले में निशाना बनाकर तबाह बरबाद कर दिया है। यह हमला तब हुआ जब कुछ दिन पहले इज़रायल ने ईरान के प्रमुख वैज्ञानिकों को टारगेट कर मार डाला था।उसके बाद ईरान ने भी वाइजमैन इंस्टीट्यूट पर मिसाइल हमला कर दिया बड़ा झटका दिया इजराइल को

हमले के बाद की हालात

आज रात में हुए अमेरिकी बमबारी के तुरन्त बाद ईरान नेभी इजरायल के कई शहरों पर जवाबी हमला कर दिया है।जिससे इजराइल के तेल अवीव, हाइफा समेत कई शहरों में साइरन की आवाजें सुनाई दीं।वहां  के अधिकतर र शहरों को हाइ अलर्ट पर रखा गया है।

हमले के बाद की तस्वीर

वही इजरायल की सेना ने कहा है कि ईरान ने इजरायल के खिलाफ जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं। IDF ने भी कहाहै कि थोड़ी देर पहलेही ईरान से इजराइल की ओर दागी गईं मिसाइलों की पहचान के बाद इजरायल के कई इलाकों में सायरन बज रहे । वही लोगों से अपील कर रहे  है कि वे होम फ्रंट कमांड के आदेशों का पालन करें।और उन्हों ने कहा कि इस समय, इजरायली सेना खतरे को खत्म करने के लिए जहां भी आवश्यक हो काम कर रही है

Facebook Comments