रायपुर. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बेटे हर्ष की शुक्रवार को रांची प्रवास के दौरान तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही मंत्री साहू भी रांची के लिए रवाना हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बेटे हर्ष रांची में वॉलिबॉल में हिस्सा लेने गए थे. इसी दौरान शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें रांची के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार हर्ष का हार्ट अटैक आया है.
वहीं, डॉक्टरों की मानें तो हर्ष की एन्जिओग्राफी के ऑपरेशन कर स्टंट प्लांट किया गया है. फिलहाल हर्ष की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उन्हें डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया है
रायपुर से इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट
Facebook Comments