मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी दुखीराम बिंद का 13 वर्षीय बेटा राहुल कुमार उर्फ सुब्बन जो कक्षा आठ का छात्र था। सोमवार की दोपहर गांव के पास अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था।

साथी ने बल्ला चलाया राहुल गेंद के पीछे उसे पकड़ने के लिए भागा। पास में ही समतल कुएं के पास पुआल पड़ा था। उसमें फंस कर राहुल कुएं में गिर गया। बच्चों के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उसको बाहर निकाला। घरवाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां डाक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पुलिस गांव पहुंची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

राहुल चार भाईयों तथा दो बहनों में सबसे छोटा था और कक्षा आठ में पढ़ता था। घरवालों को उससे काफी उम्मीदें थीं। अचानक उसकी मौत हो जाने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

Facebook Comments