प्रतापगढ़।शार्ट सर्किट के चलते रविवार की दोपहर किसान के छप्पर में आग लग गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। मगर तब तक आग से छप्पर के नीचे रखी करीब पचास हजार कीमत की गृहस्थी जलकर राख हो गई।
जेठवारा थाना अंतर्गत कटरा दूल्हेपुर गांव के रहने वाले माताफेर तिवारी के छप्पर के ऊपर से गुजरा तार रविवार की दोपहर शार्ट सर्किट के चलते छप्पर में आग पकड़ ली और देखते ही देखते वह तेज लपटें के साथ जलने लगा। लपटें देखकर छप्पर के बाहर बैठे गृहस्वामी और उसके परिजन तथा ग्रामीण दौड़ पड़े।आग पर काबू पानी के लिए ग्रामीण बाल्टियों से पानी फेंककर और धूल आदि डालकर किसी तरह आग बुझाई। मगर तब तक छप्पर के नीचे रखा बिस्तर, चारपाई, पीतल और स्टील के बर्तन,अनाज,नगदी व कपड़े आदि सहित करीब पचास हजार कीमत की गृहस्थी जलकर राख हो गई। वही बगल बधे जानवर बाल-बाल बचे।माताफेर तिवारी को प्रधानमंत्री आवास मिला था उसी का निर्माण करा रहे थे। इसी कारण से घर के जितने भी सामान थे सब उसी छप्पर में इकट्ठा कर रखे हुए थे।जो कि शॉर्ट सर्किट की चपेट में आने से सारा सामान जलकर राख हो गया।
शार्ट सर्किट से छप्पर में लगी आग,गृहस्थी जलकर राख
Facebook Comments