कन्नौज।भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने अपने समर्थकों के साथ तहसीलदार को जम कर पीटा
तहसीलदार अरविंद कुमार के आवास में समर्थकों के साथ घुस गये सांसद ।
तहसीलदार पर गलत काम के लिये दबाव बना रहे थे सांसद ।
मना करने पर मेरे आवास में घुस आए और मार पीट की- तहसीलदार ।
घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंचे आला अफसर
डीएम एसपी के मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है ।
मौके पर सांसद समर्थकों की 10 मोटरसाइकिल बरामद ।
Facebook Comments