पिटाई के बाद सहमे खड़े हुए तहसीलदार

कन्नौज।भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने अपने समर्थकों के साथ तहसीलदार को जम कर पीटा

तहसीलदार अरविंद कुमार के आवास में समर्थकों के साथ घुस गये सांसद ।

तहसीलदार पर गलत काम के लिये दबाव बना रहे थे सांसद ।

मना करने पर मेरे आवास में घुस आए और मार पीट की- तहसीलदार ।

घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंचे आला अफसर

डीएम एसपी के मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है ।

मौके पर सांसद समर्थकों की 10 मोटरसाइकिल बरामद ।

Facebook Comments