Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

मर्चेंट नेवी के कर्मचारी की बिल्डिंग गिरने से मुम्बई में मौत
प्रतापगढ़ के तहसील पट्टी के दिलीप पुर थाना क्षेत्र के शीतला गंज करन पुर खूझी गांव के मूल निवासी

Pratapgarh मुंबई में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच बिल्डिंग गिरने से मर्चेंट नेवी के कर्मचारी की दर्दनाक मौत

फाइल फोटो मेराज

परिजनों में मचा कोहराम दिलीपपुर थाना क्षेत्र के शीतला गंज करन पुर खूझी गांव निवासी अल्ताफ हुसैन का बेटा मोहम्मद मेराज 25 वर्ष मुंबई के बेलापुर में मर्चेंट नेवी में बतौर कर्मचारी तैनात था शुक्रवार शनिवार की रात 1:00 बजे के करीब पांचवें  मंजिल पर रह रहे बिल्डिंग गिरने से मेराज की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया मोहम्मद मेराज 4 वर्ष पूर्व मर्चेंट ने भी में नियुक्त हुआ था घटना की सूचना मिलने पर पिता अल्ताफ हुसैन पत्नी फरहीन लखनऊ से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।

मेराज हुसैन का शव मलबे में दब गया था  दोपहर बारह बजे के करीब फायर ब्रिगेड महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मलवा हटाकर मेराज के शव को बाहर निकाला गया। मेराज की शादी 12 दिसंबर 2023 को फरहीन के साथ हुई थी फरहीन ग्राम विकास अधिकारी के पद पर बहराइच में तैनात हैं। मेराज तीन भाई चार बहन है मेराज भाई बहनों में सबसे बडा था।  मेराज की मौत की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों को यकीन नहीं हो रहा था। दोपहर बारह बजे शव निकाले जाने पर लोगों को जानकारी हुई। मेराज के पिता अल्ताफ हुसैन व पत्नी फरहीन ससुर सहित अन्य लोग मुम्बई के लिए रवाना हुए हैं।

खबर के बाद से पूरे इलाके में लोग अल्ताफ हुसैन के घर पहुंच रहे हैं

Facebook Comments