जनपद प्रतापगढ़ दिनांक – 21.02.2021 थाना कोतवाली नगर दिनांक 20.02.2021 को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर सरोज चैराहे के पास स्थित काशीराम कालोनी अंतर्गत हुए किशोर की हत्या से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस को मु0अ0सं0 157/21 से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. दिलशाद पुत्र दिलदार नि0 काशीराम कालोनी, सरोज चैराहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
  2. अजमल पुत्र अमजद नि0 काशीराम कालोनी, सरोज चैराहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
  3. एजाज अहमद उर्फ सिकन्दर पुत्र असफाक अहमद नि0 काशीराम कालोनी, सरोज चैराहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर में श्यामू पुत्र अशर्फी लाल नि0 काशीराम कालोनी, सरोज चैराहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ के लड़के दीपक की गुम हो जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ पर मु0अ0सं0- 157/21 धारा 363, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा गुमशुदा की तलाश की जा रही थी। दिनांक 20.02.2021 को सुबह उसका शव बरामद हुआ था। अभियोग में धारा 302, 201 भादवि की बृद्धि की गयी। वादी की तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की गयी तो उन्होंने बताया कि मेरे भाई इरशाद उम्र 07 वर्ष और दीपक दोनों, दीपक के घर के बाहर खेल रहे थे कि खेल-खेल में ही इरशाद ने एक पत्थर मारा जिससे दीपक के घर का शीशा टूट गया। पत्थर मारने पर दीपक के पिता अशर्फी नाराज हो गये एवं 02 थप्पड़ इरशाद को मार दिया तथा इरशाद को पकड़कर उसके घर लाये। इरशाद की मां ने भी इरशाद को मारा तथा 200/-रु0 भी अशर्फी लाल को दिया कि शीशा लगवा लेना। चूंकि बाद में अशर्फी उसके घर पर गाली-गलौज करके अपने घर चला गया। दिलशाद व अजमल कहीं जा रहे थे तभी इन्हें दीपक झाड़ी में बेर खाते हुए दिखा तो दिलशाद ने अपने मामा सिकन्दर को फोन लगाया और कहा कि मामा आ जाओ, तब सिकन्दर वहां आ गया। झाड़ी के पास बेर खा रहे दीपक को दिलशाद ने 02 थप्पड़ (पड़ाका) मारा तो वह ईट पर गिर गया, जिससे उसको चोट आयी और वह दिलशाद को गाली देने लगा। इस पर दिलशाद ने दीपक की गर्दन पकड़कर पानी में डूबो दिया और तब तक डूबाये रहा जब तक की उसकी मृत्यु नहीं हो गयी, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी होती है। घटना के समय सिकन्दर के द्वारा ही इनको बताया गया कि आप लोग इस घटना को स्वीकार न करना और आप लोग कहीं मत भागना, जिससे पुलिस को किसी तरह का कोई शक न हो सके। विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये तीसरे अभियुक्त एजाज उर्फ सिकन्दर को थानाक्षेत्र के सगरा ढलान के पास से आज दिनांक 21.02.21 को सुबह के समय लगभग 10ः25 बजे गिरफ्तार किया गया। *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा इस घटना के अनावारण करने वाली टीम श्री अभय कुमार पाण्डेय क्षेत्राधिकारी नगर, श्री रवीन्द्र नाथ राय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मय हमराह तथा स्वाट टीम, प्रतापगढ़ को संयुक्त रुप से 10000/- रु0 से पुरस्कृत किया गया।

पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक श्री रवीन्द्र नाथ राय, व0उ0नि0 कमलेश कुमार पाण्डेय, उ0नि0 शनिकुमार, उ0नि0 विवेक कुमार मिश्रा, मु0आरक्षी रघुवीर दास, आरक्षी राहुल शर्मा व आरक्षी भूपेन्द्र गुर्जर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments