दिल्ली। भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए नया तोहफा लेकर आया है। रेलवे ने घोषणा की है कि एक मार्च से यूपी-बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई ट्रेनें चलाई जानी है इन नई गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। हालांकि इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करना ज़रूरी होगा।


05054/05053 लखनऊ छपरा-लखनऊ, विशेष गाड़ी और

05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन शुरू हो रहा है

05054 लखनऊ-छपरा विशेष ट्रेन का संचालन एक मार्च से सप्ताह में चार दिन

05053 छपरा-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन का संचलन चार मार्च से सप्ताह में चार दिन शुरू किया जा रहा है।


05083 छपरा-फर्रूखाबाद स्पेशल ट्रेन का संचलन सप्ताह में तीन दिन दो मार्च से

05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में तीन दिन तीन किया जाएगा।


ये होगा स्पेशल ट्रेन का रूट और टाइम

लखनऊ-छपरा वाली स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर हफ्ते प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को लखनऊ से रात 9 बजे चलेगी. ये ट्रेन फैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, बलिया से होते हुए सुबह 11:20 पर छपरा स्टेशन पहुंचेगी. ये गाड़ी छपरा से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 7:35 पर चलेगी और सुबह 8:45 आर लखनऊ पहुंचेगी

दूसरी स्पेशल ट्रेन-05083 2 मार्च से हर मंगलवार, बुधवार एवं शनिवार को छपरा से शाम 8 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.20 पर फर्रूखाबाद पहुंचेगी।ये ट्रेन 3 मार्च से हर बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को फर्रूखाबाद से दोपहर 2.35 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 08.35 पर छपरा पहुंचेगी।

Facebook Comments