कौशांबी पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने से जख्मी हुआ शातिर बदमाश अस्पताल के बाथरूम से भाग निकला. उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से प्रयागराज व कौशांबी जिले में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
कौशांबी: पुलिस की लचर सुरक्षा व्यवस्था के चलते मुठभेड़ में गोली लगने से घायल शातिर अपराधी सोमवार की आधी रात को अस्पताल से फरार हो गया. कौशाम्बी का टॉपटेन बदमाश गुलशन पैर में पुलिस की गोली लगने की वजह से इलाज कराने के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती था. मुठभेड़ में घायल शातिर की सुरक्षा के लिए कौशांबी पुलिस के जवानों को भी हॉस्पिटल में तैनात किया गया था. लेकिन पुलिस वालों को चकमा देकर शातिर अपराधी बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गया.
प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल में 21 फरवरी को पुलिस की गोली से घायल गैंगरेप का आरोपी गुलशन को इलाज के लिए कौशाम्बी पुलिस ने भर्ती करवाया था. जहां पर उसकी निगरानी के लिए कौशाम्बी पुलिस के जवानों की ही ड्यूटी लगायी गई थी. सोमवार की आधी रात को गुलशन बाथरूम गया. इस दौरान शातिर अपराधी गुलशन ने बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गया. काफी देर के बाद उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले जब गुलशन को तलाशने बाथरूम में गए तब तक वो रफूचक्कर हो चुका था. जिसके बाद उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी.