150 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार-
जनपद के थाना कुण्डा से उ0नि0 विनीत उपाध्याय, म0आरक्षी प्रिया शुक्ला व म0आरक्षी पूजा यादव द्वारा थानाक्षेत्र के हिसामपुर मनगढ़ से तीन अभियुक्ता 01. निशा पत्नी अमरनाथ हिसामपुर मनगढ़ थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02. राजरानी पत्नी पृथ्वी पाल 03. शर्मिला पत्नी समय नाथ नि0गण हिसामपुर मनगढ़ थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को 45-45 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में तीनो अभियुक्ताओं के विरूद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 74/21, 75/21 व 76/21 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
जनपद के थाना सांगीपुर से उ0नि0 जगत नरायण यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के पूरे शिवगुलाम तिराहा मोड़ के पास से एक व्यक्ति रमेश वर्मा उर्फ राजू पुत्र रामधनी वर्मा नि0 पूरे शिवगुलाम पुरवा, देउम पूरब थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को 20 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 36/21 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
02 वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद के थाना संग्रामगढ़ से उ0नि0 शत्रुघन वर्मा मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मु0नं0 1052/18 धारा 2/3 लो0सं0क्ष0नि0अ0 में वारन्टी अभियुक्त मो0 जहीर पुत्र मो0 हनीस नि0 कस्बा लतीफपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के कस्बा लतीफपुर से गिरफ्तार किया गया है।
जनपद के थाना संग्रामगढ़ से उ0नि0 प्रकाश नारायण यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मु0नं0 86/14 धारा 135 विद्युत अधिनियम में वारन्टी अभियुक्त संतोष कुमार तिवारी पुत्र राजाराम तिवारी नि0 रतनपुर महेशपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के रतनपुर से गिरफ्तार किया गया है।