साबरमती रिवर फ्रंट के पास खुद का वीडियो बनाकर खुदकुशी करने वाली आयशा का अब एक खत सामने आया है। आरिफ खान के नाम लिखा था। आयशा का केस लड़ रहे वकील जफर पठान ने शनिवार को यह खत अदालत में पेश किया। लिखा है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं।


आयशा ने लेटर की शुरुआत में लिखा है आई लव आरु (आरिफ)। कई चीजें हैं जो मैंने नहीं कीं। मुझे बहुत गलत लगा कि तुमने मेरा नाम आसिफ के साथ जोड़ दिया। आसिफ मेरा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे अच्छा भाई है। जब मुझे 4 दिन के लिए एक कमरे में बंद कर दिया गया था

तो खाने के लिए पूछने वाला तक कोई नहीं था। यहां तक कि जब मैं प्रेग्नेंट थी, तो आप नहीं आए। जब आप आए, तो आपने मुझे पीटा। इससे मेरे लिटिल आरू की मौत हो गई। अब मैं उसके पास जा रही हूं।

मैं गलत नहीं गलत आपका स्वभाव था
आयशा ने आगे लिखा कि मैंने कभी धोखा नहीं किया। हंसती-खेलती 2 जिंदगियां बर्बाद हो गईं।मैं तुम्हारी आंखों पर फिदा थी, लेकिन क्यों मैं आपको अगले जन्म में बताऊंगी। लव यू आपकी पत्नी आयशा

आयशा के पति आरिफ की पुलिस 3 दिन की डिमाण्ड पूरी हो गई पुलिस ने आरिफ को अदालत में पेश किया और तो उसकी डिमांड नही मांगी जिससे अदालत ने आरिफ को जेल भेज दिया।

Facebook Comments