रानीगंज प्रतापगढ़। रानीगंज नगर पंचायत से चौहर्जन देवी धाम जाने वाले रास्ते पर विभाग पेड़ लगाने के लिए काली सड़क के पटरी पर ही पेड़ लगाने के लिए मसीन द्वारा गढ्ढे की खुदाई करवा दिया
डामल रोड के पटरी पर पेड़ लग ही नही सकता क्यों कि वाहन आने जाने में होगी दिक्कत

वाहनों के आने जाने से पेड़ लगने से पहले ही टूट जाएगी लेकिन उसके बाद भी कमीसन के लिए सरकारी खजाने का हो रहा गलत इस्तेमाल

पैसे के बंदरबाट के लिए किया जा रहा रोड पर ही हो रहा वृक्षा रोपण प्रसाशन बना मौन ट्रैक्टर द्वारा डामल रोड के पटरी पर ही पेड़ लगाना के लिए खुदवाया जा रहा गड्ढा

देखे कहा लगाए गए वनविभाग पेड़

सड़क में पेड़ या पेड़ पर सड़क

आप को बता दे कि रानीगंज तहसील के अंतर्गत चौहर्जन देवी धाम जाने के लिए रानीगंज रेलवे फाटक के बाद से बाएं तरफ से एक pdw की काली सड़क मां बाराही चौहर्जन देवी धाम को जाता है उसी रास्ते पर संबंधित विभाग वृक्षारोपण करने के लिए गड्ढे की खुदाई हो रही है जब कि लोगो के मना करने व अधिकारियों को शिकायत पर भी कोई नही ले रहा सुध।

Facebook Comments