Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

लगभग 18 लाख रू0 कीमत की 234 पेटी अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना मानिकपुर)

प्रभारी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी के निर्देशन में जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात्रि दिनांक 16.03.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार द्विवेदी के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री जितेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में थाना मानिकपुर के प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष कुमार यादव मय हमराह, आबकारी निरीक्षक प्रभु नारायण सिंह मय टीम व प्रभारी स्वाट टीम श्री प्रमोद सिंह मय स्वाट टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र मानिकपुर के लाला बाजार में एक दूसरे के अगल-बगल स्थित अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानों में से अंग्रेजी शराब की दुकान से विभिन्न ब्राण्ड की 209 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब (जिस पर फार सेल हरियाण व अरूणाचल प्रदेश अंकित है) व देसी शराब की दुकान से 25 पेटी देसी अवैध शराब के साथ दोनो दुकानों से एक-एक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अंग्रेजी शराब की दुकान से गिरफ्तार अभियुक्त श्याम बाबू द्वारा बताया गया कि दुकान के मालिक महेन्द्र प्रताप यह अवैध शराब कहीं से दो दिन पहले पिकअप से लगदवाकर लाये थे। हम लोग इन शराब की शीशियों पर उत्तर प्रदेश आबकारी का फर्जी क्यूआर कोड चस्पा करके ग्राहकों को उत्तर प्रदेश की शराब बताकर मुनाफे के लिये बेंच देते हैं। इसी क्रम में देसी शराब की दुकान से गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश ने बरामद अवैध देसी शराब के सम्बन्ध में बताया कि, दुकान के मालिक सुधीर कुमार पुत्र रामलखन नि0 झोकवारा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ दो-तीन दिन पहले यह शराब लाये थे, हम लोग अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से शराब की शीशियों को खोलकर शराब में मिलावट करके, ढक्कन पर क्यूआर कोड बदल देते हैं तथा उसे उत्तर प्रदेश की शराब बताकर ग्राहको को बेंच देते हैं।

उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 67/21 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि 60/63 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. श्याम बाबू शुक्ला पुत्र स्व0 राज नारायण शुक्ला नि0 आलापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।
  2. कमलेश कुमार यादव पुत्र श्रीनाथ यादव नि0 मोहद्दीनगर विश्रामपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।

प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरण-

  1. महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र राम गरीब नि0 अनखोरिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
  2. सुधीर कुमार पुत्र रामलखन नि0 झोकवारा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-

  1. 209 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब।

91 शीशी/180 मिली, किंग गोल्ड अंग्रेजी शराब,
1152 शीशी/180 मिली, इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब,
350 शीशी/750 मिली, इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब,
520 शीशी/375 मिली, पर्ल ब्लू अंग्रेजी शराब,
432 शीशी/180 मिली, पर्ल ब्लू अंग्रेजी शराब,
240 शीशी/750 मिली, इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब,
336 शीशी/375 मिली, इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब,
1680 शीशी/180 मिली, मैक डाॅवल अंग्रेजी शराब,
744 शीशी/375 मिली, मैक डाॅवल अंग्रेजी शराब,
12 शीशी/750 मिली, रायल स्टैग अंग्रेजी शराब,
48 शीशी/375 मिली, रायल स्टैग अंग्रेजी शराब,
672 शीशी/180 मिली, रायल स्टैग अंग्रेजी शराब,
30 शीशी/180 मिली, मैजिक मोमेन्ट अंग्रेजी शराब,
30 शीशी/750 मिली, ओल्ड मंक अंग्रेजी शराब,
24 शीशी/750 मिली, ब्लेण्डर प्राइड अंग्रेजी शराब,
30 शीशी/180 मिली, पार्टी स्पेशल अंग्रेजी शराब,

  1. 25 पेटी कुल 1200 शीशी/180 मिली देसी शराब।

पुलिस टीम-

 क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री जितेन्द्र सिंह परिहार, प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्री सुभाष कुमार यादव, व0उ0नि0 नन्हेलाल यादव, उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह यादव, आरक्षी दीपक यादव, आरक्षी अवधेश यादव, आरक्षी विधिचन्द्र, आरक्षी सौरभ पाण्डेय, आरक्षी मनीष यादव व आरक्षी आयुष यादव थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।

 आबकारी निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह, प्रधान आबकारी आरक्षी श्रीकान्त तिवारी व आरक्षी मो0 सुहैल आबकारी टीम क्षेत्र लालगंज जनपद प्रतापगढ़।

 प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री प्रमोद सिंह, मु0आरक्षी महेन्द्र प्रताप, आरक्षी प्रवीण नैन, आरक्षी जागीर सिंह, आरक्षी अरविन्द दुबे, आरक्षी राजेन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments