नौशाद अहमद की रिपोर्ट

ब्रेकिंग कंधई-: कंधई पुलिस मत पेटी की तलाश में कुए में पानी निकालने का काम शुरु इसी कुए में बॉक्स होने की लगाई जा रही संभावना।कंधई पुलिस टेक्नीशियन की मदद से पानी निकालने का काम शुरू किया।

कंधई। पंचायत चुनाव में हुए बवाल के बाद मत पेटी गायब हो गई थी किसी द्वारा उसे छुपा दिया गया जिसके तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे के संदिग्ध को उठा रही और पूछताछ कर रही रही पुलिस को सूचना मिली कि मत पेटी एक कुएँ पे फेंका गया है। जिसके के बाद कंधई पुलिस ने टेक्नीशियन की मदद से कुएँ का पानी निकालने का काम शुरू कर दिया।

Facebook Comments