देश के सभी राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जा सकती है। हालांकि इस संंबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद घातक साबित हो रही है। हर दिन देश में रिकॉर्ड तोड़ नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे है और मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण जमकर कहर बरपा रहा है। राज्य सरकार द्वारा लगातार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए अटकलें तेज हैं कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की जा सकती हैं

बता दें कि 15 अप्रैल को, राज्य सरकार ने यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं।जो 8 मई से निर्धारित थीं। सरकार द्वारा कहा गया था कि नई तारीखों की घोषणा मई के पहले सप्ताह में की जाए

Facebook Comments