बड़ी खबर: सपा MP आजम खान की तबीयत बिगड़ी, मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में शिफ्ट करने की तैयारी
पिछले एक साल से ज्यादा समय से आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं।बीते 1 मई को सपा नेता को कोरोना का संक्रमण हुआ था। उनके साथ जेल में कैद 13 अन्य बंदियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
सीतापुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई है आजम खान की रिपोर्ट बीते 1 मई को कोरोना पॉजिटिव आई थी. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के अधिकारी आजम खान को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. सीतापुर जेल में बंद आजम खान को ले जाने के लिए एंबुलेंस और स्कॉट तैयार है. मौके पर एएसपी, एसडीएम सदर सहित सीओ सिटी जिला कारागार पर मौजूद है
Facebook Comments