Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

यूपी में कोरोना का कहर शहर से गांव तक पहुंच गया और कोरोना गांवों में मौत की आंधी बन कर आया है, लेकिन सबसे ज्यादा हालात तो बरेली के क्यारा गांव के ख़राब हैं जहां पिछले 10 दिनों में 26 लोगों की मौत हो गई है। इन लोगों में कोरोना के लक्षण थे लेकिन वहां के कई लोग इसे रहस्यमयी बीमारी बता रहे हैं। वहीं कई लोगों कहना है कि लोगों को साँस लेने में दिक्कत होती है और वो मर जा रहें हैं। अभी गांव में दर्जनों लोग बीमार हैं।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जो लोग मर रहें है यदि उनका समय से इलाज होता तो वो लोग बच सकते थे। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं किया जाता है और डॉक्टर साफतौर पर बेड न होने की बात कह के भगा देतें है। कोई चेकअप की व्यवस्था भी नहीं है और ना ही कोई स्वास्थ्य महकमा मदद को आगे आ रहा

Facebook Comments