फर्जी पते पर लिए गए असलहा मामले में आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बांदा जेल से हुई. इस दौरान मुख्तार अंसारी ने ज्‍यूडीशियल मजिस्‍ट्रेट,फास्ट ट्रैक, महिला अपराध,संतोष वर्मा को बताया कि जो सुविधाएं उन्हें जेल में मिलनी चाहिए वो नहीं दी जा रही हैं. मेडिकल बोर्ड की जांच में भी डॉक्टर ने जो सलाह दी है, उसका भी पालन जेल अधीक्षक द्बारा नहीं किया जा रहा है. मजिस्‍ट्रेट ने अभियोजन अधिकारी और मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दारोगा सिंह के तर्कों को सुनने के बाद न्यायिक अभिरक्षा रिमांड स्वीकृत करते हुए सुनवाई के लिए 21 मई की तिथि नियत कर दी. साथ ही जेल अधीक्षक बांदा से मुख्तार अंसारी की मेडिकल बोर्ड की पूरी रिपोर्ट तलब की है।

Facebook Comments