रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, 12 को होगा मतदान
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई पंचायत चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत 21 हजार ग्राम पंचायतों में पंचायत सदस्यों के पदों पर उम्मीदवार नहीं मिले थे. अब इन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है. 21 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में करीब 3 लाख ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी, जिसके बाद ही संबंधित ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायतों का गठन होगा और विकास के कार्य आगे बढ़ पाएंगे.
अधिसूचना जारी, इस तरह होगी चुनाव प्रक्रिया
राज्य निर्वाचन आयोग के कमिश्नर मनोज कुमार ने प्रदेश में संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया के दौरान रिक्त पदों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार 6 जून को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. इसके बाद 6 जून को ही शाम 5:00 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 7 जून को उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी का काम सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह यानी चुनाव चिन्ह का आवंटन 7 जून को ही 3:00 से कार्य समाप्ति तक किया जाएगा. इसके बाद 12 जून को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा.