जमीन के विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर भाई की हत्या

कुशीनगर। जिले के हनुमानगंज थानाक्षेत्र में रविवार की रात जमीन के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी मारपीट में कई परिजन भी शामिल रहे मारपीट की सूचना के बाद हनुमानगंज थानाक्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाते हुए नाराजगी दिखाई पुलिस ने सख्ती बरतनी चाही तो ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई पुलिस की गाड़ियों को लोगों ने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह का मामले पर कहना हैं कि जयप्रकाश सिंह और चन्द्रभान सिंह जो दोनों सगे भाई हैं जिनके बीच जमीनी विवाद था जिसको लेकर मारपीट में जयप्रकाश की मृत्यु हो गई है. मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

Facebook Comments