Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र में 13 जून को उस समय सनसनी फैल गई जब सूचना मिली कि पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए है इलाज़ के दौरान हुई मौत। सूचना मिलते ही जिले के पत्रकार,अधिकारी,नेता सभी जिला अस्पताल पहुँचे । जहाँ पर उनका इलाज शुरू किया गया । जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव को बचाया नही जा सका और उनकी मौत हो गई ।

ये था पूरा मामला- ABP न्यूज़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों मे सड़क के किनारे घायल मिले,पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट से हुई मौत ।लेकिन 2 दिन पूर्व ही पत्रकार ने जताई थी शराब माफियाओं से हत्या की आशंका । लालगंज इलाके से अपनी बाइक से कवरेज करके लौट रहे थे एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव , जिनका संदिग्ध परिस्थितियों में एक्सीडेंट हो गया जिन्हें गंभीर हालत में प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप- सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई । सूचना के बाद प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में पहुंचे बड़ी संख्या में पत्रकार,नेताओ ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। हालांकि प्रथम दृष्टया अपर पुलिस अधीक्षक इस दुर्घटना मान कर चल रहे हैं । लेकिन 2 दिन पूर्व ही मृतक पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुई है डीजीपी समेत तमाम अधिकारियों को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने शराब माफियाओं से अपनी हत्या की आशंका जताई थी । पत्रकार की हत्या के बाद जिले के पत्रकारों में जमकर रोष है ।

विपक्षी दल भी सरकार पर हमलावर हुए : – सोमवार की सुबह सुलभ की मौत को लेकर विपक्षी दल भी सरकार पर हमलावर हुए। पक्षिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पुलिस और सरकार पर कई आरोप लगाए । वही पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है । इस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है । वहीं यूपी सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने पत्रकार की मौत पर दुख जताते हुए मामले की जांच का आश्वासन दिया है । उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

सुलभ श्रीवास्तव की हत्या के मामले में पत्रकारों का प्रदर्शन : – पोस्टमार्टम के बाद शव जब परिजनों को सौपा गया तो परिजन और पत्रकार साथी शव लेकर मृतक के घर पहुंचे । अपनी मांगों को लेकर पत्रकारों ने किया स्टेशन रोड पर धरना प्रदर्शन । मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे एडीजी प्रेम प्रकाश , एसपी आकाश तोमर और डीएम डॉ नितिन बसंल । परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी , 50 लाख का मुवाबजा और सुरक्षा की मांग की पत्रकारों ने

पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया सुबह पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटना के सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन व जांच करने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये ।

परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप के बाद पत्रकारों ने जिला प्रशासन से की उच्च स्तरीय जांच की मांग , एसपी प्रतापगढ़ ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा । इस मामले में दर्ज हुआ एफआईआर , आईपीसी की धारा 302 और 506 के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा । नगर के स्टेशन रोड से अंतिम संस्कार के लिए शव हुआ प्रयागराज के लिए रवाना ।

मासूम बेटे ने दी मुखाग्नि मासूम बेटे सार्थक श्रीवास्तव ने पिता शुलभ श्रीवास्तव की चिता को दी मुखाग्नि दी नम हुई आंखे ।।

Facebook Comments