प्रतापगढ़ में युवाओं के चहेते सुजात उल्ला की बढ़ती लोकप्रियता से किसको खतरा? AIMIM प्रतापगढ़ यूनिट ऐसे नेताओं को नजरंदाज क्यों कर रही है?
प्रतापगढ़ में इस वक्त AIMIM पार्टी में काफी घमासान मचा हुआ है एक दूसरों पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं पिछले दिनों जिला पंचायत चुनाव के दौरान में हुए घटनाक्रम में जबसे पार्टी के वरिष्ठ नेता सुजातुल्ला ने फेसबुक पर लाइव आकर पार्टी के पदाधिकारियों के रवैए पर सवाल खड़ा कर दिया जिससे पार्टी में खलबली मच गई, शुजातउल्ला के बढ़ते लोकप्रियता से पार्टी के कुछ नेताओं को ये बात खटकने लगी और उनपर बेबुनियाद आरोप लगाने लगे जिससे बनता हुआ मामला भी बिगड़ने लगा यही नहीं पार्टी के पदाधिकारियों को शुजातउल्लाह के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के करीबी होने से भी काफी नागवार गुजरती है शौकत अली के बेहद करीबियों में जाने जाते हैं शुजातउल्लाह एमआईएम प्रतापगढ़ टीम द्वारा पार्टी के वरिष्ट नेता सुजातउल्ला शेख को नजर अंदाज करने का मुख्य कारण यह है कि उनके रहते टीम के सभी लोगों को जमीनी मेहनत करनी पड़ती थी वह जमीनी मेहनत पर ही बल देते थे वह यह नहीं चाहते थे कि एम आई एम प्रतापगढ़ मात्र एफबी पर खानापूर्ति करते रहे उनके रहते जहां जहां लोगों पर जुल्म ज्यादती हुई है पूरी टीम वहां पहुंचकर उनकी लड़ाई करने पर मजबूर किया है एम आई एम टीम इन जमीनी मेहनत करने पर ऊब चुकी थी इन सब के पश्चात टीम के कुछ लोगों को यह लगने लगा था कि यह मर्द अपने इस काबिलियत के बल पर बहुत आगे निकल जाएगा तो सुजातउल्ला को नजर अंदाज करने के साथ-साथ उन्हें किनारे लगाना शुरू कर दिया गया जिसके चलते एम आई एम प्रतापगढ़ टीम ने पार्टी को बहुत पीछे धकेलने का कार्य किया है
प्रतापगढ़ के ही कुछ वरिष्ठ लोगों का मानना है कि शुरुआती दिनों में जब AIMIM प्रतापगढ़ में अपना पैर पसार रही थी तब कदम से कदम मिलाकर खड़े रहने वाले शुजातुल्लाह ही थे शासन प्रशासन के अधिकारियों से भिड़ना हो या बेकसूर लोगों को आवाज़ से आवाज़ मिलना हो तो पहले सफ लोग इन्हीं को पाते थे स्ट्रीम मीडिया में भी शुजातुल्लाह को ही मीडिया कवरेज मिलने लगी थी जिसे प्रतापगढ़ AIMIM के पदाधिकारियों को नागवार गुजरती थी आज से तकरीबन 2 साल पहले पूरे भारत में CAA, NRC व NPR का प्रोटेस्ट चल रहा था और उत्तर प्रदेश में जहां भी प्रोटेस्ट करने की कोशिश की गई तो योगी सरकार के जरिए प्रोटेस्ट को नहीं करने दिया गया यदि जो किया उस पर बहुत सारे मुकदमा लगाकर जेलों में डाल दिया गया था उसी दौरान सुजातउल्लाह ने भी प्रतापगढ़ में CAA, NRC व NPR के प्रोटेस्ट करने की हिम्मत कुछ अपने साथ टीम में से तैयार किए और शहर से लकर गांव तक इसका विरोध किया जिसकी वजह से इनपर मुकदमा भी दर्ज किया गया यही नहीं शुजात उल्ला प्रतापगढ़ में कई बार धरना प्रदर्शन में भी गिरफ्तार हो चुके हैं
anas