नौशाद अहमद

महेशगंज/प्रतापगढ़
कमाई कर ईंट भटठे से घर लौट रहे अधेड़ को जहरखुरानों ने बस में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके पास रही नकदी और सामान समेट ले गए। बेहोशी की हालत में परिचालक उसे चौराहे पर उतारा तो इंतजार कर रहे परिजनों ने उसे सीएसची में भर्ती कराया है।
महेशगंज थानाक्षेत्र आजाद नगर बदगवां निवासी छोटेलाल यादव (55) पटना में ईंट भटठे पर काम करता है। काम खत्म होने पर वह घर आने के लिए ट्रेन से प्रयागराज पहुंचा और वहां से बस से कुंडा के लिए रवाना हुआ। प्रयागराज पहुंचने पर उसने परिजनों को फोन कर कुंडा में मिलने को कहा। इधर बस में ही जहरखुरानों ने छोटेलाल से दोस्ती गांठकर नशीला पदार्थ खिला दिया। छोटेलाल के बेहोश होते ही उसके पास से 90 हजार रुपये नकद और घरेलू सामान समेट कर जहरखुरान भाग निकले। बस के परिचालक ने कुंडा पहुंचने पर बेहोशी की हालत में उसे नीचे उतारा तो इंतजार कर रहे परिजन उसे सीएचसी ले गए। होश आने पर उसने पूरी घटना परिजनों को बताई।

Facebook Comments