बेख़ौफ़ बदमाशों ने पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य को मारी गोली नाजुक हालत में अस्पताल में चल रहा इलाज

प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तेजगढ़ कामोरा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली गम्भीर हालात में परिजनों द्वारा लाया गया मेडिकल कॉलेज जहाँ से हालात नाजुक देख डाक्टरो ने यस आर एन प्रयागराज के लिए कर दिए रेफर।

प्रतापगढ़ जिले में आये दिन ऐसी घटना अब आम हो गई है जनता अपने आप को महफूज नही मान रही ऐसी घटनाये ना हो ये प्रतापगढ़ की जनता आस लगाए रहती है जब भी कोई प्रतापगढ़ का नया कप्तान प्रतापगढ़ में चार्ज लेता है लेकिन बदमाश भी पुलिस को आये दिन ऐसे ही चुनौती देते रहे ते है बदमाश आगे तो पुलिस पीछे से लकीर पिटती रह जाती है।

Facebook Comments