मुरादाबाद। बिलारी सपा विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने अपनी विधानसभा से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन सबसे अधिक याचिका लगाई।
विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने गुरूवार को सबसे अधिक याचिका लगाकर सदन में अपनी क्षेत्र की अनेक समस्याओं से अवगत कराया। विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने सड़क निर्माण, नालियों, नाला निर्माण, उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण, अवैध कब्जों को मुक्त कराने, ग्राम पंचायतों का संपूर्ण विकास कराये जाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हैपेटाइटिस बी और सी का इलाज उपलब्ध कराने,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक्सरे अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था उपलब्ध कराने, पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों के आवास, कोतवाली बिलारी में महिला इंस्पेक्टर की तैनाती, कैदियों के लिये बैरिक बनवाने संबंधित करीब 31 याचिका सदन में प्रस्तुत की। मानसून सत्र 2021 के अंतिम दिन में सबसे अधिक याचिका बिलारी विधायक मौहम्मद फहीम इरफान द्वारा सर्वाधिक प्रस्तुत की गई।
सदन के आखिरी दिन विधायक फहीम इरफ़ान याचिका लगाने में रहे सबसे अव्वल
Facebook Comments