संतकबीरनगर।जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया स्थित आमी नदी में पुल से कूदी महिला को बचाने के लिए एक युवक ने नदी में छलांग लगा दिया महिला तो बच गई लेकिन युवक पानी में डूब गया पुलिस गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश की लेकिन बहाव तेज होने के कारण पता नहीं चला

बता दें मंझरिया पठान निवासिनी शाहिदा खातून (28) पत्नी वशीउल्लाह शुक्रवार को आमी नदी पर स्थित पुल से कूद गई yuवती को नदी में कूदता देख दुर्गजोत निवासी कयूम (24) पुत्र मोबीन उर्फ जग्गन बचाने के इरादे से बिना कुछ सोचे समझे नदी में छलांग लगा दिया और वह डूब गया.

नदी में डूबे युवक कयूम का निकाह बीते 5 अगस्त को हरदी निवासिनी तरन्नुम से हुई थी

Facebook Comments