घना कोहरा छाया, ठंड से बचने लोगों ने अलाव का सहारा लिया रानीगंज में नही है अलाव की व्यवस्था
रानीगंज/प्रतापगढ़। क्षेत्र के मौसम में एकाएक बड़ा बदलाव आ गया है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात्रि से सोमवार को सुबह शीतलहर चलने से लोग ठिठुरने को मजबूर हो गए।
सीजन में पहली बार बहुत ज्यादा सर्द व कोहरा से लोग अलाव के पास बैठे वही रानीगंज नगर पंचायत में नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र में नही जलवाया गया अलाव
ठंड के बीच लोग ले रहे अलाव का सहारा, नपा ने नहीं की अभी तक अलाव को लेकर कोई व्यवस्था
बाड़ी. दिसम्बर महीने के जाते-जाते सर्दी अपने शबाब पर आ गई है। पिछले एक सप्ताह से सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। ऐसे में नववर्ष की शुरुआत कड़ाके की सर्दी से हुई है। ऐसे में आम नागरिक सुबह शाम अलाव का सहारा लेने पर मजबूर हैं। शहर के लोगों का कहना है कि नगरपालिका ने अभी तक किसी प्रकार की कोई चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की है। लोग अपने स्तर पर ही अलाव जलाकर और इधर उधर से लकड़ी एकत्रित कर बचाव में जुटे हुए हैं।
वहीं कड़ाके की ठंड से भले ही हर वर्ग परेशान है, लेकिन अन्नदाता खुश नजर आ रहा है, क्योंकि रबी की फसल के लिए यह ठंड बेहद जरूरी है। अभी तक मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह ठंड नहीं पड़ी है,