Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

यूपी के जनपद प्रयागराज में आज सुबह जब एक ही परिवार के पांच लोगों की सामुहिक हत्या की खबर आई तो लोगो का दिल दहल गया, क्योकि संगम नगरी में लगातार सामुहिक हत्याकांड की खबरे सामने आ रही है, इस मामले में एक ही घर में पांच लोगों की निर्मम हत्या करने के बाद हत्यारों ने घर में आग लगा दिया और फरार हो गए।

पूरा मामला यूपी के जनपद प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव का है जहाँ उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के पांच लोगों की सामुहिक रूप से निर्मम हत्या कर बदमाशों ने घर में आग लगा दिया। इस हत्याकांड में बचे प्रदीप कुमार यादव ने पुलिस को सूचना दी कि उनके भाई और भाभी की हत्या कर दी गई है और घर में आग लगा दिया जिसकी सूचना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड लेकर मौके पर पहुंचे। प्रदीप कुमार की सूचना के अनुसार ईंट और पथ्थर से कूचकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटनाक्रम में प्रदीप के भाई और भाभी की भी हत्या हुई थी

पीएम रिपोर्ट के मुताबिक़ सभी पाँचों की मृत्यु का कारण HEMORRHAGIC SHOCK & COMA DUE TO ANTEMORTEM HEAD INJURY (सिर की चोट के कारण अधिकः रक्तस्राव, शॉक और कोमा की वजह से मृत्यु हुई) इसके साथ ही, दुराचार के संबंध में अभी तक कोई पुष्टिकारक साक्ष्य नहीं मिला है हालाँकि, महिला मृतकों के VAGINAL SLIDE & VAGINAL SWAB एकत्र किए गए हैं, उन्हें FSL भेज कर इस संबंध में सच्चाई का पता जल्द ही कर लिया जाएगा।

हत्यारों के बेहद करीब पुलिस- एसएसपी प्रयागराज ने बताया कि अभियुक्तों की तलाश की दिशा में कुछ बेहद महत्वपूर्ण CLUE मिले हैं। जिसके आधार पर 12 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस BLIND CASE का पर्दाफ़ाश कर सभी दोषियों की गिरफ़्तारी की जाएगी। उन्हें कठोरतम सज़ा दिलाने का काम किया जाएगा, किसी भी दोषी को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा।।

Facebook Comments