ब्रेकिंग। रानीगंज थाने का एक मुंशी हुआ बेलगाम एसिडेंटल कार का विजुअल बनाते पत्रकार का छीना मोबाइल
विजुअल जबरन डिलीट करके पत्रकार के साथ की बदसलूकी मुंशी एक्सीडेंटल नई कार के कुछ सामानों को निकालने का कर रहा था प्रयास, पत्रकार के मोबाइल पर हुआ था सब कैद रानीगंज के पत्रकारों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश पत्रकारों ने मुंशी के खिलाफ सीओ से शिकायत करने होंगे इकट्ठा
पूरा मामला।-: रानीगंज थाना क्षेत्र में 14/07/2022 को एक कार सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे रानीगंज थाना में लाया गया जिसका विज्युअल बनाने के लिए रानीगंज के एक मीडिया कर्मी गये तो देखा कि रानीगंज थाना के मुंशी कार में से कुछ सामान निकाल रहे थे जो पत्रकार के मोबाइल के वीडियो में कैद हो गया जो मुंशी को नागवार लगा पत्रकार को बुराभला बोलते हुए मोबाइल छीन लिए मोबाइल में कैद सभी वीडियो को डिलीट कर मोबाइल को फेक दिए व धमकी देते हुए कहा जाओ अब जो करना हो कर लेना
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के पत्रकार आकाश तिवारी जो पट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले है उनके साथ रानीगंज थाना के दबंग मुंशी बंटी सिंह ने की बदसुलूकी व मोबाइल छीन वीडियो डिलीट कर मोबाइल को फेक दिए जिसे लेकर रानीगंज पत्रकारों में भारी आक्रोश व्यक्त हो उठा वही पत्रकारो ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर मुंशी के ख़िलाफ़ कर्यवाही की मांग की 16/07/2022 को आक्रोशित पत्रकार क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर 11 बजे करेंगे बैठक
सम्मानित पत्रकार के साथ कवरेज के दौरान बलपूर्वक मोबाइल छीनकर वीडियो किया डिलीट जब पत्रकार ने इसका विरोध किया तो फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की दे रहा था धमकी जिसको लेकर पत्रकारों की एक बैठक कल सुनिश्चित हुई है
यह बैठक रानीगंज के क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर होगी संपन्न जिसमें रानीगंज के सभी पत्रकार होंगे सम्मिलित और बैठक के बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि मुझसे के ऊपर कौन सी कार्रवाई हो इसकी मांग करेंगे एसपी से रानीगंज थाने के मुंशी का कई बार पत्रकारों से हो चुका है झड़प रानीगंज थाने में काफी दिनों से है तैनातइस की मनमानी से क्षेत्र के पत्रकार और आम जनमानस हैं परेशानऔर आए दिन किसी ना किसी से करता है बदसलूकीजब जब थाने का मुंशी पत्रकारों के साथ ऐसी बदसलूकी करता है तो आम जनमानस के साथ कैसे बदसलूकी करता होगा