कांग्रेस पार्टी के संघर्षशील नेता अपने संघर्षों के बल पर प्रतापगढ़ जिले के चर्चित नेता मो0 कासिम अहमद भाजपा में शामिल
केंद्र और यूपी की सत्ता में काबिज होने के बाद लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी बीजेपी ने विपक्ष के वोट बैंक में सेंध लगानी शुरू कर दी है।।
अभी पार्टी ने क्षेत्र के कई सपा बसपा नेताओं को दल में शामिल किया था,
प्रतापगढ़ जनपद के कांग्रेस के युवा नेता मो कासिम को आज भाजपा मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी जी ने भाजपा में शामिल करवाया मो कासिम मुस्लिम युवाओ के बड़े नेता मने जाते है। भाजपा में शमिल के पहले कांग्रेस पार्टी मे अपना कई अहम किरदार निभा चुके है।।
(1)पर्यवेक्षक राजस्थान जोधपुर विधानसभा चुनाव
(अल्पसंख्यक विभाग)
(2)लोकसभा पर्यवेक्षक उत्तर मध्य मुंबई (अल्पसंख्यक विभाग)
(3) पूर्व प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस उत्तर प्रदेश (पूर्वी) में काम कर चुके है।
कासिम के जाने के बाद उनके साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों को पार्टी में शामिल कर विपक्ष को बड़ा झटका दे दिया है। कारण कि मुस्लिम मतदाता अब तक सपा और बसपा का वोट बैंक माना जाता रहा है। इनके बीजेपी के साथ जाने से विपक्ष की हालत और पतली हो सकती है
मूल रूप से मो कासिम कटरा गुलाब सिंह के रहने वाले है युवाओ में बड़ी मजबूत पकड़ रखते है !!