Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

बेखौफ बदमाशों ने तमंचे के बल पर जीसीबी जीसीबी संचालक से ₹40000 की छिनैती

प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के बुढौरा निवासी वकार अहमद शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे एक ईट भट्ठे से 40 हज़ार रुपए ले कर बाइक से रानीगंज से घर जा रहा था बुढ़ौरा नहर के पास पहले से बैठे बेखौफ बदमाशो ने वकार को रोक कर तमंचा लगा कर जेब मे रखे 40 हजार रुपए व मोबाइल छीन लिए विरोध करने पर मारा पीट करने लगे राहगीरों को आता देख बदमाश वहा से भाग निकले डरा सहमा युवक परिजनों को सूचना दिए साथ ही रानीगंज थाना पर सूचना दिया मौके पर रानीगंज थाना अध्यक्ष पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी रानीगंज से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नही लगा पीड़ित द्वारा अभी तक मामले की तहरीर नही दी।

Facebook Comments