Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

अवैध तमंचा-कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-थाना कन्धई

जनपद के थाना कन्धई़ से उ0नि0 श्री शमशेर आलम मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 481/22 धारा 307 भादवि की विवेचना के दौरान वादी मुकदमा की सूचना पर थाना क्षेत्र के सलाहीपुर कोनी रोड़ के पास नउवाबर के पास से उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त रामजी पुत्र रामसागर नि0 ग्राम सलाहीपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में उपरोक्त अभियोग में धारा 3/25 आम्र्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

रामजी पुत्र रामसागर नि0 ग्राम सलाहीपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी- 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री शमशेर आलम मय टीम थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments