बेखौफ चोरों ने देर रात साड़ी की गोदाम (दुकान) से की चोरी
रुबरु इंडिया न्यूज़ 17 दिसंबर
प्रतापगढ़। फतनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार में स्थिति एक कपड़े की गोदाम से हजारों रुपए की साड़ी देर रात चोरों ने हाथ साफ़ किया सुबह मालिक को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी रामापुर बाजार निवासी शंकरलाल उमरवैश्य रामापुर बाजार में कपड़े की दुकान खोल रखी है शुक्रवार रात चोरों में कपड़े की दुकान में घुस घर लगभग 16 हजार रुपए की कीमत के कपड़े चोरी कर लिए।
Facebook Comments