Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

ठंड में घर की महिलाए अलाव तापते समय अचानक अलाव की चपेट में आजाने से गंभीररूप से झुलस गई परिजन उपचार के लिए ले गए अस्पताल

रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972

प्रतापगढ़। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बिजलीपुर में रहने वाले निवासी कुल्ली देवी 70 पत्नी राम सजीवन सर्दी से बचने के लिए बाहर मंड़हे में आग जला कर अलाव ताप रही था,तभी आग की चपेट में आ जाने से वह गंभीर रुप से झुलस गई।

आस पास के लोग जब वृद्ध की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़े और मशक्कत कर किसी तरह आग से बचाया। घायल हालात में बुजुर्ग महिला को परिजन आनन फानन में गंभीर हालत में परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां उपचार के बाद वृद्धा की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया।

वही प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा नगर पंचायत के हरनामगंज में रहने वाले निवासी शक्ति सिंह (65) पत्नी उमेश सिंह घर में ही अलाव ताप रही थी जिसके बाद आग की चिंगारी महिला के कपड़े में पड़ जाने से आग का रूप धारण कर महिला को झुलसा दिया परिजन उपचार केलिए अस्पताल ले गए जहां महिला का उपकार किया जा रहा है। सेहत में अभी तक कोई सुधार देखने को नही मिल रहा है।

Facebook Comments