प्रतापगढ़। कोहडोर थाना क्षेत्र के नरहरपुर भागीपुर निवासी सतीश कुमार वर्मा (32) पुत्र कुमार वर्मा रोजगार के लिए महाराष्ट्र के मुंबई में रहता है। कुछ दिन पहले ही अभी वह घर आया था।बीती रात को वह अपनी पत्नी मीरा से किसी बात को लेकर विवाद कर घर से बाहर कही चला गया था। कुछ देर बाद ही वह लौटा पत्नी को घर से निकाल कर दरवाजा बंद कर लिया।
पत्नी घर के बाहर जा घर नाराज होकर बैठी गई। कुछ देर बैठने के बाद जब दरवाज़ा नही खुला तो पत्नी घर के बाहर बरामदे में सो गई।
शनिवार की सुबह जब पत्नी सो कर उठी तो दरवाजा खुलवाने के लिए कई बार आवाज़ दी खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नही आया और कोई भी जवाब नहीं मिला। पत्नी ने जब खिड़की से देखा तो कमरे में उसकी लाश लटक रही थी।यह देख पत्नी ने रोते हुए पड़ोसियों को सूचना दी। घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैली तो भीड़ जमा हो गई। सतीश की सात साल पहले मीरा से शादी हुई थी। उसका तीन साल का बेटा समीर है।