एटीएम कार्ड बदलकर उचक्को ने खाते से उड़ाए रूपये पीड़ित लगा रहा थाना के चक्कर
रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972
प्रतापगढ़। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पट्टी कचेहरा गांव निवासी शारदा बख्श सिंह ने अपना एटीएम कार्ड लेकर SBI की सांगीपुर शाखा में लगे एटीएम से 500 रुपये निकालने गए थे। जब वह बैंक में लगे अंदर एटीएम में पैसा निकालने पहुंचे तब उसके पहले से एटीएम के पास तीन युवक पहले वही खड़े थे। जैसे ही वह अपना कार्ड एटीएम कार्ड मशीन में डाला तभी एक युवक ने कहां चाचा आप अपना एटीएम कार्ड उल्टा डाल रहे है।यही बात बोलकर वह कार्ड निकाल के अपने हाथ में ले कर अपना कार्ड बदल लिया और अपना दूसरा कार्ड मशीन में डालकर कहा लो अब निकालो अब सही है पैसा निकल जाएगा यही बोल कर वह बाहर चला गया। पीड़ित जब पैसा निकालने लगा तो बार बार पिन कोड गलत बताने पर उसको शक हुआ तो वह अपना एटीएम चेक किया तो पता चला कि उसका एटीएम है ही भी तब उसके होश उड़ गए।
जैसे ही पीड़ित को अपना एटीएम कार्ड बदल जाने की बात की जानकारी हुई तो तुरन्त वह बैंक के अंदर जा कर इसकी पूरी सूचना बैंक कर्मियों बताया। लेकिन कर्मचारियों ने पीड़ित का काम करने के बजाय उसको बोले की पहले आप कानून के तहत सही से प्रार्थना पत्र लिख के लाओ।
बैंक कर्मचारियों ने इसकी लिखित शिकायत मांगी तब तक एटीएम बदले उचक्कों ने चार किलोमीटर दूर स्थित एसबीआई की ही एक दुसरी शाखा दीवानगंज शाखा के पास लगे एटीएम से पांच बार में चालीस हजार रुपये निकाल लिया। पीड़ित के मोबाइल पर पैसे निकालने का मैसेज भी आया लेकिन बैंक कर्मियों के वजह से वह अपना निकलता पैसा ऐसे देखता रहा। पीड़ित शारदा बख्श ने इसकी शिकायत बैंक समेत सांगीपुर पुलिस से की है एसओ जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले युवकों को पकड़ने के लिए बैंकों में लगाए गए सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्दी ही ठगी करने वालो को पकड़ लिया जाएगा।