04 जुआरी गिरफ्तार, ताश के 52 पत्ते, 102000/- रुपये बरामद* *(थाना फतनपुर)
*जनपद के थाना फतनपुर से थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री अनिल कुमार पाण्डेय* मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम रोहखुर्द कला के पास से 04 अभियुक्तों को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार *अभियुक्तों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व कुल एक लाख दो हजार रुपये (102,000/- रुपये) नगद* बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 23/23 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. बृजेश कुमार चैरसिया पुत्र शिवमंगल चैरसिया नि ग्राम अंजही थाना मुगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर।
2. दिलीप कुमार गुप्ताा पुत्र अशोक कुमार गुप्ताा नि0 शाहबगंज थाना मुगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर।
3. रोहित मौर्या पुत्र सुभाष मौर्या शाहबगंज थाना मुगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर।
4. संतोष कुमार हलवाई पुत्र स्व0 मदनलाल नि0शाहबगंज थाना मुगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर।
*पुलिस टीम-* थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।