घर के अंदर किशोर का मिला शव पुलिस ने उठाया ये कदम
रूबरू इंडिया न्यूज़
प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र के रामपुर भेड़ियानी निवासी जगत वर्मा का पुत्र मोनू वर्मा (17) प्रति दिन की तरह शुक्रवार को भी वह रात में खाना खाने के बाद घर में जा कर सो गया।
सुबह जब परिजन उठे और युवक देर तक नही उठा तो परिजन उसको जागने गए तो सुबह उसको देखा तो उसका शव घर के अंदर मिला। वही क्षेत्र में चर्चा यह भी थी कि घर के अंदर शव फंदे से लटका मिला है, लेकिन पुलिस को बिना सूचना दिए शव मिलने के बाद परिजन युवक के शव को घर से निकाल कर सुबह ही अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस को भनक लग गई तो सूचना मिलने के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किशोरी के गले पर निशान व जीभ बाहर निकलने को लेकर घटना को लेकर संदेह जताया जा रहा है। परिजन बता रहे हैं कि कई दिनों से मजदूरी नहीं मिलने के कारण वह मानसिक तनाव में था।बताया कि तनाव के चलते उसने आत्महत्या की है।
इस संबंध में लीलापुर एसओ सुभाष यादव का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। परिजन बार बार आत्महत्या बता रहे थे लेकिन पुलिस कुछ भी कहने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहने से बचती रही