Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

हत्या के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, आला कत्ल लाठी बरामद (थाना कोहडौर)

दिनांक 06.04.2023 को थाना क्षेत्र कोहडौर के ग्राम अतरसंड में एक व्यक्ति को गांव के 03 लोगों द्वारा मारपीट कर घायल करने के बाद, घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो जाने संबंधी प्रकरण मे प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोहड़ौर में मु0अ0सं0 43/2023 धारा 302,324,452,323,504,506 भादवि बनाम 03 नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कडे़ निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में आज दिनांक 09.04.2023 को थाना कोहड़ौर के प्र0नि0 अजीत कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित,वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर मदाफरपुर चौराहे के पास से अभियोग उपरोक्त से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त सुहेल खान उर्फ गुड्डू उर्फ मोकीम पुत्र शब्बीर खान निवासी अतरसंड थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल लाठी बरामद किया गया ।

पूछताछ का विवरण-
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सुहेल खान ने बताया कि मृतक के साथ प्रधानी के चुनाव/ पुरानी रंजिश चल रही थी उसी रंजिश के कारण दिनांक 06.04.2023 को मैने तथा मेरे 02 साथियों ने मिलकर मृतक को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई थी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सुहेल खान उर्फ गुड्डू उर्फ मोकीम पुत्र शब्बीर खान निवासी अतरसंड थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments