उत्तर प्रदेश पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा दरोगा ने हीं युवक की बाइक में तमंचा रख किया गिरफ्तार सीसीटीवी टीवी ने खोली पोल मचा हड़कंप
वैसे तो उत्तर प्रदेश पुलिस पर आए दिन क्षेत्र की लोगों द्वारा तरह-तरह के आरोप लगाए जाते हैं कभी तो सत्य हो जाते हैं कभी-कभी सत्य को ही झूठ में बदल दिया जाता है लेकिन इस मामले में पुलिस के इस रवैया को सीसीटीवी फुटेज ने खोल दिया इसके बाद आईजी ने जांच के दिए आदेश
पूरा मामला मेरठ जनपद के खरगोड़ा क्षेत्र के चंद्रावली गांव निवासी अशोक त्यागी का परिवार में ही जमीनी विवाद लंबे समय से चला रहा है जमीन का मामला कोर्ट में विचाराअधीन है।
अशोक का आरोप है कि उनके विपक्षी से मिलकर पुलिस उसे परेशान कर रही है आप है कि बीती रात को खरखौदा पुलिस अशोक के घर पर आई और अशोक के बेटे अंकित को हिरासत में ले लिया इसके बाद अंकित के बाइक में लगे डिग्गी को पुलिसकर्मियों ने चेक कर उसमें से एक तमंचा निकाल और अंकित को हिरासत मिले कर थाने चले गए।
परिजनों के अनुसार अशोक के घर में सीसीटीवी कैमरे में पुलिसकर्मियों के आने और जाने की पूरी घटना कैद हो गई कमरे में पुलिसकर्मियों द्वारा युवक के बाइक के बैग में तमंचा रखा गया इसके बाद पुलिसकर्मी युवक को नाटक से गिरफ्तार कर उसकी बाइक से तमंचा निकाल देते हैं और इस गिरफ्तार कर थाना पर ले जाते हैं।
युवक के परिजन घर में सीसीटीवी में पुलिसकर्मियों के द्वारा उसकी बाइक में तमंचा रखने का वीडियो लेकर आईजी के पास के इसके बाद आज ही ने एडिशनल एसपी को मामले की जांच सौंप दी