प्रेस क्लब रानीगंज के चुनाव में अध्यक्ष चुने गए रवींद्र धर दूबे महामंत्री चुने गए रुस्तम अली

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ साहित्य प्रेस क्लब के तहसील इकाई रानीगंज के चुनाव में अध्यक्ष पद पर रविंद्र धर दूबे 5 वोटो से जीत दर्ज किया वहीं महा मंत्री पद पर निर्विरोध रुस्तम अली खान निर्वाचित हुए।

नवनिर्वाचित महा मंत्री रुस्तम अली


प्रतापगढ़ प्रेस क्लब तहसील इकाई रानीगंज का चुनाव 30,31 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई एक नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच हुई। जिसमे अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियो ने नामांकन किया और अन्य पदों पर केवल एक ही प्रत्याशी रहे । 5 नवंबर आज रविवार को रानीगंज तहसील सभागार में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान हुआ 30 मिनट के लंच के बाद 2:30 बजे मतपेटी खोली गई चुनाव प्रभारी संरक्षक मंडल ने बैलट पेपर को अलग अलग कर गिनती की तो अध्यक्ष पद पर पवन मिश्र को 23 मत मिले और रविन्द्र धर दूबे को 28 मत मिले चुनाव प्रभारी ने अध्यक्ष पद पर रविंद्र धर दूबे को विजयी घोषित किए वही महा मंत्री पद पर रुस्तम अली ने नामांकन किया था जिसके बाद रुस्तम अली महा मंत्री पद पर निर्वाचित हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पुष्पेंद्र विक्रम सिंह
उपाध्यक्ष पद पर श्रीकान्त यादव कोषाध्यक्ष पद पर दोस्त मोहम्मद संगठन मंत्री पद पर रवीश तिवारी,प्रकाशन मंत्री पद पर रोहित पांडेय
कार्यकारणी सदस्य में सुभाष यादव,मो0 सलमान, उर्षित द्रिवेदी,नीतीश तिवारी निर्वाचित घोषित हुए

संरक्षक मंडल में प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा की अध्यक्षता में पूरी चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हुई नवनिर्वाचित सभी तहसील इकाई के पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी साथ में हरीश सैनी, आनन्द सिंह, इस मौके पर जिला अध्यक्ष आदित्य मिश्रा, संरक्षक हरीश सैनी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, विवेक त्रिपाठी, दीपक, अभिषेक मिश्र, सचिन आदी लोग उपस्थित रहे

Facebook Comments