शार्ट सर्किट से घर में लगी आग लाखो का सामान जल कर राख पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई
4tv news/ रूबरू इंडिया न्यूज़
प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरेगोलिय (नाई बस्ती)निवासी मुर्तजा हुसैन के बेटे नफीस अहमद का घर का पूरा सामान एक कमरे में रखा था वही पर वह परिवार के साथ सोते थे।
रविवार को रात लगभग 9:15 बजे कमरे के अंदर से ऊपर धुआं दिखाई दिया तो घर में जा कर देखे तो नफीस के कमरे में आग लगी हुई थी। जिसमे उसके शादी में मिला पूरा सामान कूलर फ्रीज बेड जरूरत के सभी सामान जल रहा था हल्ला गुहार मचाने पर पसपदोस के लोग आए तो बिजली लाइन चालू होने पर लाइन बंद करवाने के लिए रानीगंज थाना अध्यक्ष आदित्य सिंह को सूचना दी थाना प्रभारी ने बिजली आपूर्ति बंद कराने के साथ मौके पर भारी संख्या में फोर्स भेजी अजीत यादव सहित 4 दरोगा प्रदीप सिंह अशरफ अली सहित 6 सिपाही मौके पर पहुंचे जिससे ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आग पर काबू पाए रानीगंज के दिवान अशरफ अली आग बुझाते समय वर्दी भीगी और मामूली छोट भी लगी लेकिन ग्रामीणों के साथ मिल कर आग पर काबू पा लिए। और भरी नुकसान होने से बचाया लेकिन नफीस के अनुसार वह रानीगंज स्टेशन रोड पर (नाई का काम) सैलून खोल रखा है।उसके कमरे में रखा फ्रीज,कूलर,पंखा,बेड,रजाई, गद्दा,चारपाई, आलमारी,उसका उसकी पत्नी और बच्चों का कपड़ा और कीमती सामान जल गया जिससे लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ