जिला सहकारी बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष बने राजीव प्रताप सिंह “नन्दन”
अध्यक्ष पद खाली होने पर हुआ था उपचुनाव जिसमे निर्विरोध हुए निर्वाचित
Pratapgarh भाजपा के युवा नेता ब्लॉक प्रमुख मंगरौरा राजीव प्रताप सिंह नन्दन बने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए नन्दन निवर्तमान अध्यक्ष की मृत्यु के बाद खाली हुआ था अध्यक्ष पद उनके चचेरे भाई प्रदीप सिंह “बाले” थे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष
पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा के कद्दावर नेता राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह के बेटे है नन्दन साल 2021 में क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध और र्निविरोध ब्लॉक प्रमुख बनकर शुरू की थी अपनी राजनीतिक पारी इससे पहले पूर्व मंत्री मोती सिंह ने भी अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत मंगरौरा का ब्लॉक प्रमुख बनकर ही की थी…
प्रमुख पद से राजनीति शुरु करने के बाद एमएलसी बने और फिर पट्टी के विधायक बने दो बार भाजपा सरकार में मंत्री रहे
अब उनके बेटे भी मंगरौरा से राजनीतिक सफर शुरू किए और अब जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बने…